शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ken Williamson, New Zealand cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (18:27 IST)

केन विलियम्सन बोले, भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ा...

केन विलियम्सन बोले, भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ा... - Ken Williamson, New Zealand cricket team
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां कहा कि भारत ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में उनकी टीम को हर विभाग में पछाड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्ररक्षकों द्वारा छोड़े गए कैचों पर भी निराशा व्यक्त की। मेजबान भारत ने कल इस मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।
 
विलियम्सन ने कहा, तैयारियों के हिसाब से हमारे लिए मुश्किल हालात थे, लेकिन अनुभव को देखते हुए हम इसका बहाना नहीं बना सकते। उन्होंने कहा, जब आप भारत आते हैं और शाम में खेलते हैं तो ज्यादातर मैदानों पर आपको ओस से जूझना पड़ता है लेकिन खिलाड़ियों को इसका अनुभव है। मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता, हम बहुत खराब खेले और शानदार भारतीय टीम ने हर विभाग में हमें पछाड़ दिया। 
 
न्यूजीलैंड ने भारतीय पारी के दौरान तीन कैच टपकाए, जिसमें सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा का कैच भी शामिल है और दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए शानदार अर्धशतक लगाने के साथ रिकॉर्ड साझेदारी भी की।
 
विलियम्सन ने कहा, जैसा कि मैंने बताया कि हम हर विभाग में पिछड़ गया। इसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है। हमें कई बार अपने क्षेत्ररक्षण पर गर्व होता है लेकिन टी20 क्रिकेट में और बेहतर करना होगा। छूटे कैचों ने मैच पर बड़ा प्रभाव डाला, दोनों बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर कि और भारतीय टीम 200 रन से ज्यादा स्कोर करने में कामयाब रही जो इस मैदान के लिए काफी बड़ा था। 
 
विलियम्सन ने भारतीय तेज गेंदबाज जोड़ी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व का सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज बताया।
 
उन्होंने कहा, वे दोनों अच्छे गेंदबाज हैं। मैच में उन्हें शानदार शुरुआत मिला जिससे हमारी मुश्किलें बढ़ गई। गेंद स्विंग हो रही थी और पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी। उनके आक्रमक रवैए से हमें रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा, क्योंकि उन्होंने हमें दवाब में ला दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेरीकॉम 'एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप' के क्वार्टर फाइनल में