बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Day-night test match, New Zealand cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (00:13 IST)

न्यूजीलैंड करेगा दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी

Day-night test match
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड अगले वर्ष मार्च में पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी कि ऑकलैंड सिटी काउंसिल ने ईडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच को कराए जाने को मंजूरी दे दी है और अब न्यूजीलैंड में पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट का आयोजन होगा। 
             
दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22-26 मार्च को और 30 मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिकारी एंथोनी क्रूमी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए और हमें पूरी उम्मीद है कि दिन-रात्रि के टेस्ट के आयोजन से लोगों का टेस्ट के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
            
उन्होंने कहा, दिन-रात्रि का टेस्ट कराया जाना क्रिकेट के इस सबसे पुराने प्रारूप के लिए सुखद साबित हो रहा है। न्यूजीलैंड पहली बार दूधिया रोशनी में टेस्ट क्रिकेट आयोजित कर रहा है और हमें पूरी उम्मीद है कि इससे न्यूजीलैंड की क्रिकेट लोकप्रियता नई ऊंचाइयां छुएगी। 
             
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही क्रिकेट के इस पांच दिवसीय प्रारूप के दिन-रात्रि संस्करण की शुरुआत 2015 में की थी लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने इस उद्घाटन मैच की मेजबानी की थी। दिन-रात्रि का यह टेस्ट काफी लोकप्रिय हुआ था और इससे भविष्य के लिए उम्मीदें बंधी थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिंधू ने जीता दिल, साक्षी ने किया निराश...