गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom, Asian boxing championship
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (18:59 IST)

मेरीकॉम 'एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप' के क्वार्टर फाइनल में

MC Mary Kom
हो चि मिन्ह सिटी। भारत की एमसी मेरीकॉम पहले दौर का मुकाबला आसानी से जीतने के बाद एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। इस वर्ग में चार बार की स्वर्ण पदक विजेता मेरीकॉम ने अपने पसंदीदा भार वर्ग में वापसी की है। वे इससे पहले 51 किलो वर्ग में खेल रही थीं, जिसे 2012 में ओलंपिक भार वर्ग बनाया गया।
 
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने स्थानीय मुक्केबाज दिम थि त्रिन्ह कीयू को लाइट फ्लायवेट (48 किलो) में बंटे हुए फैसले पर हराया। इस वर्ग में चार बार की स्वर्ण पदक विजेता मेरीकॉम ने अपने पसंदीदा भार वर्ग में वापसी की है। वे इससे पहले 51 किलो वर्ग में खेल रही थीं, जिसे 2012 में ओलंपिक भार वर्ग बनाया गया।
 
मेरीकॉम ने धीमी शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में रफ्तार पकड़ी। उसने कीयू को कोई भी सीधा पंच लगाने का मौका नहीं दिया। अब मेरीकॉम का सामना चीनी ताइवै की मेंग चिह पिंग से होगा, जिसने थाईलैंड की पानप्रदाब प्लोदसाइ को हराया। इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 107 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी के अनुभव को कम करके मत आंको