सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS Dhoni, Team India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (20:47 IST)

एमएस धोनी के अनुभव को कम करके मत आंको

एमएस धोनी के अनुभव को कम करके मत आंको - MS Dhoni, Team India
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत फायदा होता है और उनका मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान के अनुभव को कम करके नहीं आंकना चाहिए।
 
गिलक्रिस्ट ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टीम जितना सोचती है, उससे ज्यादा फायदा उसे उनके (धोनी) अनुभव और उनके आस-पास रहने से मिलता है। मुझे हैरानी होती है कि उनके आसपास के लोग ड्रेसिंग रूम में उनके अनुभव और उनकी शांतचित्त रहने को कम करके आंकते हैं। 
 
विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका को नया रूप देने वाले गिलक्रिस्ट का मानना है कि धोनी अब भी तीसरे से लेकर सातवें नंबर तक किसी भी स्थान पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता हैकि धोनी इतने प्रतिभाशाली हैं कि वह तीसरे से लेकर सातवें स्थान तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और वहां भी प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए यह भारतीय टीम विकल्पों और लचीलेपन से भरी है और महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के दौरान ऐसे ही रहे हैं। 
 
गिलक्रिस्ट ने कहा, मुझे पिछले 12 महीने या इतने ही समय में उनके आंकड़ों की जानकारी नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें जब भी कोई काम करने के लिए कहा गया है तो उन्होंने कभी भी टीम को निराश किया हो। मुझे विराट कोहली और सभी भारतीय खिलाड़ियों का जुनून और आक्रामकता पसंद है। 
 
वर्ष 2019 विश्व कप के लिए कुछ समय बचा है, गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 50 ओवर के प्रारूप में कोई भी झारखंड के इस खिलाड़ी की जगह लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, धोनी जान जाएंगे कि वह 2019 विश्व कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं। वह वहां के लिए बलिदान करने के लिए तैयार है या नहीं?
 
इसके बाद उन्होंने एक सवाल पूछते हुए कहा, यह भी है कि क्या धोनी की जगह लेने के लिए कोई मौजूद है या नहीं जो उनसे कहीं ज्यादा योगदान कर सकता है? मैं इसका जवाब नहीं दे सकता क्योंकि मैं नहीं जानता हूं। 
 
गिलक्रिस्ट ने कहा, मैं जानता हूं कि कई अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कहीं ज्यादा योगदान कर सकते हैं या नहीं। विश्व कप को अभी भी 18 महीने बचे हैं और इस बीच में काफी कुछ हो सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फिन और अली के चोटिल होने से इंग्लैंड की चिंता बढ़ी