शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra Team India Tarak Sinha Delhi coach
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (17:48 IST)

वाह नेहराजी, कोच को दी गजब की गुरु दक्षिणा, सुनकर चौंक जाएंगे

वाह नेहराजी, कोच को दी गजब की गुरु दक्षिणा, सुनकर चौंक जाएंगे - Ashish Nehra Team India Tarak Sinha Delhi coach
नई दिल्ली। टीम इंडिया के गेंदबाज आशीष नेहरा एक नवंबर को अंतिम मैच खेलेंगे। खेल से इतर टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज चर्चा कम ही होती है। हम आपको बताते हैं नेहरा की वह बात जो कम लोगों को मालूम है। जब शिक्षक दिवस पर विराट कोहली ने अपने कोच को राजकुमार को कार भेंट दी तो खूब सुर्खियां बनीं, लेकिन नेहरा ने अपने कोच को शिक्षक दिवस पर फ्लैट गुरु दक्षिणा स्वरूप भेंट की। 
 
दरअसल आशीष नेहरा के कोच तारक सिन्हा किराए के घर के कारण बहुत परेशान थे। सिन्हा को घर छोड़ना था और वे दूसरा घर रेंट पर ही ढूंढ रहे थे। जब आशीष नेहरा को इस बात का पता चला तो उन्होंने बगैर समय गंवाए फ्लैट गिफ्ट करने का फैसला कर लिया।
नेहरा के कोच तारक सिन्हा सोनेट क्लब में क्रिकेट सीखने आने वाले बच्चों से शुरुआत में फीस नहीं लेते थे। ऐसे में घर खरीदने के लिए बड़ी रकम जमा कर पाना उनके बहुत मुश्किल था। इस बात का अंदाजा नेहरा ने लगा लिया था और एक बार में ही अपने कोच की मुश्किल हल कर दी। तारक सिन्हा शिखर धवन, विकेटकीपर ऋषभ पंत, आशीष नेहरा, अंजूम चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, रमन लाम्बा और मनोज प्रभाकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को कोचिंग दे चुके हैं। 
 
यहां किया फ्लैट गिफ्ट : साथियों के बीच 'नेहराजी' के नाम से मशहूर आशीष नेहरा ने मकान मालिक द्वारा दिए गए नोटिस के खत्म होने से पहले ही अपने कोच को दो बेडरूम सेट फ्लैट खरीदकर गिफ्ट कर दिया। हालांकि नेहरा क्लब के बच्चों पर भी कम मेहरबान नहीं रहते। एक इंटरव्यू में तारक सिन्हा ने बताया था कि नेहरा सोनेट क्लब के बच्चों को अक्सर स्पोर्ट्स शू और क्रिकेट किट गिफ्ट करते रहते हैं। इसके अलावा कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिनकी वे फीस भी चुकाते हैं। 
ये भी पढ़ें
दुनिया में वायु प्रदूषण का प्रकोप