गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom, Indian female boxers
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2017 (18:52 IST)

मैरीकॉम की निगाहें एशियाई चैंपियनशिप के जरिए वापसी पर

मैरीकॉम की निगाहें एशियाई चैंपियनशिप के जरिए वापसी पर - MC Mary Kom, Indian female boxers
नई दिल्ली। 5 बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अपने भविष्य पर फैसला करने से पहले इस साल वियतनाम में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में रिंग में वापसी पर निगाह लगाए हैं।
 
राज्यसभा सांसद पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के बाद से नहीं खेली हैं, उन्होंने फिलहाल संन्यास पर फैसला नहीं किया है। इस 34 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा कि अभी नहीं। मैं अभी अभ्यास कर रही हूं और अभी अपने कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रही हूं। मैं अब भी मुक्केबाजी में 1 साल और खेलना चाहती हूं।
 
उन्होंने यहां भारत के विशेष ओलंपिक दल के लिए आयोजित सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि मेरा अगला लक्ष्य नवंबर में एशियाई चैंपियनशिप है। मैं खुद को एक मौका देना चाहती हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहती हूं, ताकि भारत के लिए पदक जीत सकूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जानिए, किस चीज को लेकर बेहद खुश हैं रवींद्र जडेजा