रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. haridwar hate speech yati narsimhanand giri arrested by uttarakhand police
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शनिवार, 15 जनवरी 2022 (23:29 IST)

हरिद्वार हेट स्पीच केस : यति नरसिंहानंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार हेट स्पीच केस : यति नरसिंहानंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार - haridwar hate speech yati narsimhanand giri arrested by uttarakhand police
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने सर्वानंद घाट में अनशन पर बैठे स्वामी यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने कोतवाली का घेराव किया।

नरसिंहानंद का मेडिकल कराने के लिए जिस एंबुलेंस को लाया गया, उस पर कोई नंबर नहीं लगी देख भड़के समर्थकों और पुलिस में जमकर कहासुनी हुई।

इसके बाद पुलिस ने इस भीड़ पर लाठियां भी भांजी और उनको तितर बितर किया। यति की गिरफ्तार करने के बाद उनके समर्थकों ने हरिद्वार कोतवाली का घेराव कर दिया।

हरिद्वार सीओ शेखर सुयाल की स्वामी यति नरसिंहानंद के समर्थकों से काफी बहस भी हुई। दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद हालात असहज होने से पुलिस को बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा।
 
 स्वामी यति नरसिंहानंद और स्वामी अमृतानंद, जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी का विरोध में सर्वानन्द घात पर बैठे हुए थे।

आज ही उन्होंने अनशन खत्म कर सत्याग्रह शुरू किया था। देर रात पुलिस उनको गिरफ्तार करने आ धमकी। नरसिंहानंद गिरी को धरनास्थल से उठाते वक्त वहां मौजूद उनके समर्थक इसका विरोध करने लगे। इससे पूर्व आज ही धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत सीजीएम कोर्ट से खारिज हो गई थी। अब वसीम रिजवी के वकील सत्र न्यायालय में अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना टीकाकरण 156 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े