गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat police reached Jammu and Kashmir to take Kiran Patel into custody
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अप्रैल 2023 (23:42 IST)

धोखाधड़ी के मामले में गुजरात पुलिस किरण पटेल को हिरासत में लेने जम्मू-कश्मीर पहुंची

धोखाधड़ी के मामले में गुजरात पुलिस किरण पटेल को हिरासत में लेने जम्मू-कश्मीर पहुंची - Gujarat police reached Jammu and Kashmir to take Kiran Patel into custody
अहमदाबाद। अहमदाबाद पुलिस की एक टीम धोखाधड़ी के एक मामले में कथित ठग किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है और गुरुवार शाम को उसे गुजरात लाए जाने की उम्मीद है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गुजरात के अलग-अलग थानों में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ी चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे पास दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए हमारी टीम पहले से ही जम्मू-कश्मीर में है। उसे गुरुवार शाम यहां लाया जाएगा। अहमदाबाद निवासी किरण पटेल को पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में खुद को पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बंबई हाई कोर्ट का अहम फैसला, महज इसलिए बलात्कार का आरोप नहीं लगाया जा सकता कि संबंध शादी तक नहीं पहुंचा