बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat, Anand, road accident, 11 deaths
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2019 (21:11 IST)

गुजरात के आणंद में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 की मौत, 10 घायल

Gujarat
आणंद। गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार को तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग पिकअप वाहन में सवार थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकलाव तहसील में गंभीरा गांव के नजदीक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।
 
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर फैक्टरी के मजदूर थे, जो काम करने के बाद वड़ोदरा जिले में पडरा से जिले की बोरसाड तहसील में सरोल गांव वापस लौट रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते दम तोड़ दिया और दो अन्य लोगों की वड़ोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
पिकअप वाहन 22 लोगों को लेकर जा रही थी। घायलों को वडोदरा और बोरसाड में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर का चालक फरार हो गया। आगे की जांच की जा रही है।