सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grenades and weapons recovered from Assam tea garden
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (18:54 IST)

असम के चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद, किसी की गिरफ्तारी नहीं

असम के चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद, किसी की गिरफ्तारी नहीं - Grenades and weapons recovered from Assam tea garden
डिब्रूगढ़ (असम)। असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक चाय बागान से हथगोले और हथियार बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साउथ जलान टी एस्टेट से 2 चीन निर्मित हथगोले, एके श्रृंखला राइफल की 2 मैगजीन, 12 कारतूस और पिस्तौल साइलेंसर बरामद किया गया है।
 
डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि इन हथियारों को रविवार की रात बागान में काम करने वाले मजदूरों ने देखा था। उन्होंने कहा कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस उग्रवादी संगठन ने इन विस्फोटकों और हथियारों को छिपाया था? हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Mahindra, Tata, Hyundai की इन इलेक्ट्रिक कारों की 2023 में होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स