गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grandfather and grandson killed in truck and scooty accident in Mahoba, Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (16:18 IST)

UP के महोबा में कंझावला जैसा हादसा, ट्रक ने 2 KM तक स्कूटी को घसीटा, दादा और पोते की मौत

UP के महोबा में कंझावला जैसा हादसा, ट्रक ने 2 KM तक स्कूटी को घसीटा, दादा और पोते की मौत - Grandfather and grandson killed in truck and scooty accident in Mahoba, Uttar Pradesh
महोबा (उत्‍तर प्रदेश)। महोबा जिले में एक ट्रक की चपेट में आई स्कूटी उसमें फंसकर करीब 2 किलोमीटर तक घिसटती चली गई और इस हादसे में स्कूटी सवार सेवानिवृत्‍त शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गई। ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने बताया कि सेवानिवृत्‍त शिक्षक उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)