गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 71 year old man dragged by scooter on Bengaluru street; video goes viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (23:25 IST)

बेंगलुरु में स्कूटी सवार शख्स ने 71 साल के बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा, Viral हुआ वीडियो

बेंगलुरु में स्कूटी सवार शख्स ने 71 साल के बुजुर्ग को एक किलोमीटर तक घसीटा, Viral हुआ वीडियो - 71 year old man dragged by scooter on Bengaluru street; video goes viral
बेंगलुरु। बेंगलुरू में स्कूटर सवार एक युवक ने मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी में टक्कर मार दी और वहां से भागने का प्रयास करते हुए एक किलोमीटर तक उस बुजुर्ग को सड़क पर घसीटा। कई लोगों ने इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया में देखा। पेशे से प्रकाशक मुथप्पा (71) की बोलेरो गाड़ी में एक स्कूटर सवार ने पीछे से टक्कर मार दी और जब मुथप्पा ने युवक को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। स्कूटर सवार की पहचान साहिल नामक युवक के रूप में हुई है।
 
मुथप्पा ने स्कूटर को पकड़ने की कोशिश की ताकि युवक भाग नहीं जाए और इस क्रम में स्कूटर सवार युवक ने मुगदी रोड पर उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा।
 
पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार युवक को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुथप्पा ने कहा कि वह घमंडी था, वह मेरी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और भागने की कोशिश की। इसलिए मैं उसे छोड़ना नहीं चाहता था। उसने बचने की पूरी कोशिश की और चाहता था कि मैं उसका स्कूटर छोड़ दूं, वह किसी तरह स्कूटर पर सवार हो गया... कुछ ऑटो चालकों और बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया।
 
उन्होंने कहा कि लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया और मुझे उपचार किया गया गया है। वहां कई लोग जमा हो गए और उन्होंने उसे पीटा भी। अगर उसने मेरे वाहन को टक्कर मारने के बाद अफसोस जता देता तो मैं उसे जाने देता... मेरे जूते और नयी पैंट से मेरा काफी बचाव हुआ। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
इंदौर में क्यों भड़कीं जया बच्चन? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान