मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Air Force student dies by suicide in Bengaluru hostel, family alleges murder
Written By
Last Updated : रविवार, 25 सितम्बर 2022 (23:55 IST)

बेंगलुरु में वायुसेना के प्रशिक्षु कैडेट की हत्या के मामले में ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश

बेंगलुरु में वायुसेना के प्रशिक्षु कैडेट की हत्या के मामले में ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश - Air Force student dies by suicide in Bengaluru hostel, family alleges murder
नई दिल्ली/बेंगलुरु। बेंगलुरु में वायुसेना के एक प्रशिक्षु कैडेट की मौत के मामले में उसके (वायुसेना के) 6 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद, सेना ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।
 
वायुसेना ने प्रशिक्षु कैडेट अंकित झा की मौत पर शोक जताया है और एक बयान जारी करके कहा है कि  प्रशिक्षु फ्लाइंग ऑफिसर की मौत से संबंधित परिस्थितियों का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ शुरू की जा रही है।
 
बयान में यह भी कहा गया है कि वायुसेना इस मामले में पुलिस की ओर से की जा रही जांच में भरपूर सहयोग कर रही है।
 
पुलिस के मुताबिक अंकित (27) का शव वायुसेना तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अंकित के भाई अमन झा की शिकायत के आधार पर शनिवार को वायुसेना के 6  अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने संदेह जताया कि अंकित की मौत 4-5 दिन पहले हुई थी।
 
अमन ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया। हालांकि, एएफटीसी के लोग सबूत के साथ शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे थाने में मौजूद थे।
 
मामले में मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए, ‘‘वायुसेना ने एक बयान में कहा कि कैडेट अंकित कुमार झा पिछले साल फरवरी में बल में शामिल हुए थे, लेकिन महिला प्रशिक्षु अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ शिकायत के बाद एक जांच के आधार पर ‘कदाचार’ के लिए 20 सितंबर को उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया गया था।’’
 
वायु सेना ने कहा कि भारतीय वायु सेना इस दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान पर शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार को उनके दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करती है। सेना इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को पोस्टमार्टम किया गया था, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
गहलोत के जादू से अटका पायलट का प्रोजेक्ट, अब 19 अक्टूबर के बाद विधायक दल की बैठक