गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 Air Force officers booked for murder in Bangalore
Written By
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2022 (17:05 IST)

बेंगलुरु में वायुसेना के 6 अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज

बेंगलुरु में वायुसेना के 6 अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज - 6 Air Force officers booked for murder in Bangalore
बेंगलुरु। बेंगलुरु में वायुसेना के एक प्रशिक्षु कैडेट की हत्या के आरोप में उसके (वायुसेना के) 6 अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया क्योंकि एएफटीसी के लोग एक सबूत के साथ शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे थाने में मौजूद थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अंकित झा (27) का शव वायुसेना तकनीकी कॉलेज (एएफटीसी) के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। अंकित के खिलाफ हाल ही में ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की गई थी। पुलिस ने संदेह जताया है कि अंकित की मौत चार-पांच दिन पहले हुई थी।

अंकित के भाई अमन झा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गंगम्मना गुड़ी पुलिस थाने में वायुसेना के छह अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। अमन ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया क्योंकि एएफटीसी के लोग एक सबूत के साथ शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे थाने में मौजूद थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अंकित की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हमारी जांच जारी है। अंकित झा एक प्रशिक्षु कैडेट थे और वह एएफटीसी के एक कमरे में फंदे से लटके मिले थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन वायुसेना ने हमें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह जांच को आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोयले की खदान में बचपन काटने वाले शी जिनपिंग ने कैसे देखा चीन को सर्वशक्‍तिशाली देश बनाने का सपना