गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. girl making reel collides with train
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (15:20 IST)

Reel बना रही छात्रा रेलगाड़ी से टकराई, मौत

Reel बना रही छात्रा रेलगाड़ी से टकराई, मौत - girl making reel collides with train
Social media reel : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में सोशल मीडिया ‘रील’ बनाने के चक्कर मे इंजीनियरिंग की एक छात्रा रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। ALSO READ: salman khan firing case : सुसाइड नहीं कर सकता अनुज थापन, घरवालों ने लगाया आरोप, पुलिस टॉर्चर से मरा अनुज
 
गंगनहर कोतवाली के पुलिस प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि 20 वर्षीय वैशाली बुधवार शाम अपनी एक सहेली के साथ रहीमपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर अपने मोबाइल से रील बना रही थी और इसी दौरान वह रेलगाड़ी की चपेट मे आ गई। वैशाली की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि वैशाली हरिद्वार जिले के हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला क्षेत्र की रहने वाली थी और फिलहाल रूड़की की शिवपुरम कॉलोनी स्थित अपने मामा के घर रहकर कोर इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
 
वैशाली की सहेली ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta