रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girl fell from scooter and was crushed by truck
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (10:53 IST)

नागपुर में स्कूटर से गिरी बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत

नागपुर में स्कूटर से गिरी बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत - Girl fell from scooter and was crushed by truck
नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) शहर में अपने दादा के साथ स्कूटर से जा रही 7 वर्षीय एक बच्ची वाहन से गिर गई और एक मिनी ट्रक से कुचले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रताप नगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि गोपाल नगर को पडोले चौक से जोड़ने वाली सड़क पर मंगलवार की शाम यह दुर्घटना हुई।ALSO READ: इस समय सड़क दुर्घटनाओं में होती है सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत, परिवहन विभाग की रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े
 
लड़की अपने दादा के साथ डांस क्लास के लिए जा रही थी : लड़की अपने दादा के साथ स्कूटर पर सवार होकर 'डांस क्लास' के लिए जा रही थी। वह पीछे बैठी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने अचानक स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बच्ची और उसके दादा सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बच्ची को उसी दिशा में जा रहे एक मिनी ट्रक ने कुचल दिया।ALSO READ: भारतीय तटरक्षक का हेलीकॉप्टर गुजरात तट पर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के 3 सदस्य लापता
 
अधिकारी ने बताया कि लड़की के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रताप नगर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपराधी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हरियाणा में भाजपा सरकार के गठन पर दिल्ली में मंथन, पीएम मोदी से मिले नायब सिंह सैनी