मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Clash between two groups in Akola
Last Modified: अकोला , सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (23:05 IST)

Maharashtra : अकोला में 2 समूहों के बीच झड़प, वाहनों में लगाई आग

Maharashtra : अकोला में 2 समूहों के बीच झड़प, वाहनों में लगाई आग - Clash between two groups in Akola
Akola Maharashtra News : महाराष्ट्र के अकोला शहर के एक इलाके में सोमवार को 2 समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोपहर में गाडगे नगर इलाके में एक ऑटोरिक्शा द्वारा एक मोटरसाइकल को टक्कर मारने के बाद अलग-अलग समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने और स्थिति को नियंत्रण में लाने से पहले समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और तीन दोपहिया वाहनों तथा एक ऑटोरिक्शा में आग लगा दी।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
तेजस्वी यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, BJP का आरोप पलंग, सोफा-AC से लेकर बाथटब तक ले गए अपने साथ