बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Photo contest results announced
Last Modified: सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (17:16 IST)

जनसंपर्क सोसायटी ऑफ इंडिया फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Photography
Photo Contest Results Declared: जनसंपर्क सोसायटी ऑफ इंडिया के जयपुर चेप्टर द्वारा विश्व पीआर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। फोटोग्राफी की थीम ‘सद्भाव, स्नेह व सम्मान’ को चरण स्पर्श, हाथ मिलाओ व गले मिलो के माध्यम से फोटो प्रेषित करने का आग्रह किया गया।
 
जयपुर चेप्टर के सचिव मनीष हूजा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो माह के अंतराल में प्रविष्ठियां प्रेषित कीं। फोटोग्राफी के सिद्धहस्त निर्णायकों ने प्रथम छः नकद पुरस्कारों के लिए चयनित किया। प्रतियोगिता में चयनित प्रविष्टियों में प्रथम पुरस्कार प्रभा गुर्जर (जयपुर), द्वितीय पुरस्कार एग्रोनील मंडल (शान्ति निकेतन - पश्चिम बंगाल), तृतीय पुरस्कार कीर्ति कंवर (हरिदेव जोशी जनसंचार पत्रकारिता वि.वि.), प्रशंसा पुरस्कार अनिशा कम्बोज (वनस्थली विद्यापीठ), सतीश मीणा (वैदिक कन्या महाविद्यालय, जयपुर) व नकुल चिंकारा (द्वारका दिल्ली) चयनित हुए। सभी 70 चयनित प्रविष्ठियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 
 
फोटो प्रदर्शनी व पुरस्कार विवरण समारोह 14 अक्टूबर 2024 (सोमवार) को मानसरोवर स्थित वैदिक पीजी महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जन संपर्क सोसायटी ऑफ इण्डिया के जयपुर चेप्टर द्वारा लोक संवाद संस्थान, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, निर्वाण विश्वविद्यालय, वैदिक पीजी महाविद्यालय, कम्युनिकेशन टुडे और राजस्थान पत्रकार संघ के सहयोग से आयोजित किया गया।