शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Girl dies after eating chocolate in Karnataka
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (23:19 IST)

कर्नाटक में चॉकलेट खाने से बच्ची की मौत, जानिए क्‍या है मामला...

karnataka
कर्नाटक में उडुपी जिले के बैंदूर कस्बे के पास बिजूर गांव में बुधवार को 6 साल की बच्ची की चॉकलेट निगलने से मौत हो गई। बच्ची ने रैपर समेत चॉकलेट निगल ली थी, जिसके चलते उसका दम घुटने लगा था।घटना उस वक्त हुई जब बच्ची स्कूल बस में सवार हो रही थी।

खबरों के मुताबिक, बुधवार को बच्‍ची स्कूल जाने को तैयार नहीं थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे स्कूल जाने के लिए मना लिया और इस बीच उसकी मां ने उसे एक चॉकलेट दी।

इसी दौरान स्कूल वैन को आते देख बच्‍ची वैन पकड़ने के लिए भागी और जल्‍दबाजी में रैपर समेत चॉकलेट मुंह में डाल ली। बाद में बच्‍ची बस के दरवाजे के पास ही बेहोश होकर गिर पड़ी।

बच्‍ची को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
Britain : ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के अभियान में जताया यह संकल्प...