• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gang rape with makeup artist in Gujarat
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:08 IST)

गुजरात में मेकअप आर्टिस्‍ट के साथ सामूहिक दुष्कर्म

गुजरात में मेकअप आर्टिस्‍ट के साथ सामूहिक दुष्कर्म - Gang rape with makeup artist in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के चांदखेडा क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्‍ट से ठगी और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।आरोपी ने उसे गुजराती फिल्म के शूटिंग के लिए द्वारका बुलाया वहां 10 से 12 दिन रहने के दौरान पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस निरीक्षक बीके गमार ने बुधवार को बताया कि चांदखेडा निवासी मेकअप आर्टिस्‍ट ने गुजराती फिल्‍म के निर्देशक हार्दिक सतासिया और उसके रिश्‍तेदार पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए यहां मामला दर्ज कराया है।

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2019 में उसकी मुलाकात हार्दिक सतासिया से हुई और चांदखेडा की जागृति स्कूल में उसके साथ अर्बन गुजराती फिल्म की शूटिंग की गई थी। वहां से वह मेकअप आर्टिस्‍ट के रूप में उनके साथ काम करती रही। उस समय वह करीब साढ़े 17 साल की थी।

उसके बाद दोनों WhatsApp और इंस्टाग्राम से संपर्क में रहे। आरोपी ने उसे गुजराती फिल्म के शूटिंग के लिए द्वारका बुलाया वहां 10 से 12 दिन रहने के दौरान पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। वहां से वे राजकोट होकर अमरेली गए। अमरेली के एक गांव में आरोपी के चाचा के लड़के ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता रेलवे से सेवानिवृत्त हैं उनकी सेवानिवृत्ति के समय आये करीब 10 लाख रुपए भी आरोपी ने पीड़िता से ले लिए हैं और वापस नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।(वार्ता)