शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gandhiwadi SN Subbarao dies at the age of 93
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (09:55 IST)

गांधीवादी एसएन सुब्बराव का जयपुर में 93 वर्ष की उम्र में निधन

गांधीवादी एसएन सुब्बराव का जयपुर में 93 वर्ष की उम्र में निधन - Gandhiwadi SN Subbarao dies at the age of 93
जयपुर। वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव का बुधवार को जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
 
सुब्बाराव पिछले कुछ दिनों से सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती थे। कल रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। बुधवार सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली।
 
श्रमदान के लिए मशहूर गांधीवादी नेता का राजस्थान से खासा लगाव था। युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाने वाले गांधीवादी विचारक मूलत: कर्नाटक के रहने वाले थे। वह चम्बल घाटी शांतिमिशन के संस्थापक थे तथा उन्होंने कई कुख्यात डाकुओं का आत्मसमर्पण कराया था।