शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. aircraft restaurant in vadodara
Written By
Last Updated: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (08:09 IST)

वडोदरा में बना भारत का चौथा एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट, जानिए क्या है इसमें खास...

बड़ौदा। गुजरात के वडोदरा में भारत का चौथा और दुनिया का 9वां एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है। इस रेस्टोरेंट को एयरबस में बनाया है। गुजराती फर्स्ट नामक इस एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट में 106 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
इस रेस्टोरेंट में फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। यहां पर एयर होस्टेस केबिन क्रू की तरह काम करने वाले कर्मचारियों को रखा गया है। इसके चलते लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा अनुभव मिलेगा।
 
इस रेस्टोरेंट में प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को उड़ान टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास दिया जाता है। इतना ही नहीं, फ्लाइट की तरह ही यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की air quality में आया सुधार, लेकिन आगे स्मॉग का खतरा बरकरार