• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi's air quality improved
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (08:21 IST)

दिल्ली की air quality में आया सुधार, लेकिन आगे स्मॉग का खतरा बरकरार

दिल्ली की air quality में आया सुधार, लेकिन आगे स्मॉग का खतरा बरकरार - Delhi's air quality improved
नई दिल्ली। यह दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर हो सकती है कि दिल्ली में इस बार अक्टूबर महीने में एयर क्वालिटी न सिर्फ बीते साल से अच्छी है बल्कि पिछले 4 सालों में सबसे बेहतर है।
 
बीते साल लंबे चले लॉकडाउन के कारण माना जा रहा था कि 2020 की सर्दियों में स्मॉग कम होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। अब इस साल अक्टूबर महीने में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर स्थिति में है जबकि इस साल आर्थिक गतिविधियां भी ज्यादा हैं और सड़क पर वाहन भी अधिक दौड़ रहे हैं!
 
इस अक्टूबर में एक रिपोर्ट के मुताबिक वायु की गुणवत्ता बेहतर बने रहने के पीछे कम पराली जलाया जाना बड़ा कारण है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल के मुकाबले इस साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं अपेक्षाकृत कम हुई हैं। विशेष तौर पर महीने के दूसरे पखवाड़े में। 25 अक्टूबर तक के डेटा के मुताबिक पराली जलाने की घटनाएं 2017 के बाद सबसे कम रही हैं।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: तमिलनाडु और सिक्किम में हुई बारिश, केरल और कर्नाटक में वर्षा की संभावना