Weather Alert: तमिलनाडु और सिक्किम में हुई बारिश, केरल और कर्नाटक में वर्षा की संभावना
नई दिल्ली। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तमिलनाडु तक फैली हुई है। अगले 48 घंटों में पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। एंटीसाइक्लोन राजस्थान के पश्चिमी हिस्से पर बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में शुष्क और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और जम्मू-कश्मीर के कुलसुम हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व भारत में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। हिन्द गंगा के मैदानी इलाकों में छिटपुट स्थानों पर धुंध और कुहासा और हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना है।