34 साल के बॉडी बिल्डर जगदीश लाड का Corona से निधन
वडोदरा। 34 साल के बॉडी बिल्डर मिस्टर इंडिया जगदीश लाड का शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) से निधन हो गया। जगदीश कुछ समय पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
उन्हें वडोदरा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। जगदीश लाड का जन्म 1987 में वडोदरा में हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा और बाद की शिक्षा भी गुजरात में ही हुई थी।
हालांकि जगदीश का निधन उन लोगों के लिए भी सबक है, जो कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। क्योंकि जगदीश पूरी तरह फिजिकली फिट थे। उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ नहीं हो पाए।