शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा की पहली घटना, BJP ने TMC पर लगाया परिवर्तन रथ तोड़ने का आरोप
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (08:31 IST)

चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा की पहली घटना, BJP ने TMC पर लगाया परिवर्तन रथ तोड़ने का आरोप

Violence in Bengal | चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा की पहली घटना, BJP ने TMC पर लगाया परिवर्तन रथ तोड़ने का आरोप
कोलकाता। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना सामने आई। खबरों के मुताबिक कडापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया। भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला करके उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है।
बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बिना डर के रात 11 बजे भाजपा के कडापारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियां फोड़ी। LED भी खोलकर ले गए। शायद गुंडों ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही राज्य में 8 चरणों में चुनाव तारीखों की घोषणा की थी। ममता बनर्जी ने 8 चरणों में चुनाव को लेकर सवाए भी उठाए।

आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे भाजपा के काड़पारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियाँ फोड़ी और LED भी खोलकर ले गए | उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई है। बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी रस्साकशी में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में एक्सपर्ट की टीम ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी