• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 8 phase of Bengal elections and Narendra Modi's number 8 connection!
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (20:42 IST)

बंगाल चुनाव के 8 चरण और नरेन्द्र मोदी का नंबर 8 कनेक्शन!

बंगाल चुनाव के 8 चरण और नरेन्द्र मोदी का नंबर 8 कनेक्शन! - 8 phase of Bengal elections and Narendra Modi's number 8 connection!
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8 चरणों का क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई कनेक्शन है? यदि टीएमसी समर्थक नेता शाकिर अली के बयान पर भरोसा करें तो चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के शुभ अंक 8 को ध्यान में रखते हुए ही बंगाल में तारीखों का ऐलान किया है। 
 
शाकिर अली ने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का शुभ अंक 8 है और इसीलिए 8 चरणों में चुनाव का फैसला लिया गया है। शाकिर ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि 7वें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, इन दोनों का जोड़ (6+2) भी 8 ही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 8 चरणों में चुनाव आयोजित करने के फैसले पर विरोध जाता चुकी हैं। 
भले ही शाकिर अली का बयान हास्यास्पद हो सकता है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि नरेन्द्र मोदी का 8 अंक से काफी करीब का संबंध है। यह अंक ज्योतिष से जुड़ा मामला है और सिंगल 8 अंक के अलावा जब 2 अंकों का जोड़ भी 8 आता है तो वह मूलांक कहलाता है। यूं तो मोदी और 8 के अंक से जुड़े कई संयोग हो सकते हैं, लेकिन हम यहां कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ही बता रहे हैं। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म तारीख 17 सितंबर है और दोनों अंकों का जोड़ 8 ही होता है। 
  • नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 26 मई को ली। अर्थात दोनों अंकों का जोड़ 8 है।
  • नोटबंदी का फैसला करने की तारीख 8 नवंबर।
  • जब मोदी चौथी बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री बने तब 26 दिसंबर को शपथ ली। 
  • लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया। 
  • 17वीं लोकसभा में एक बार फिर मोदी प्रधानमंत्री बने। 
ये भी पढ़ें
केरल में आए 3671 Corona केस, प्रवासियों की होगी मुफ्त RT-PCR जांच