बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mamta angry with election in 8 phases in Bengal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (19:25 IST)

बंगाल में 8 चरणों में चुनाव से ममता नाराज, मोदी और शाह पर साधा निशाना

West Bengal election 2021
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में कराए जाने के निर्णय पर तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शह पर भी निशाना साधा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है। 
हालांकि ममता ने कहा कि मैं बंगाल की बेटी हूं, भाजपा से कहीं बेहतर राज्य को जानती हूं। पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव से कई सवाल उठते हैं, क्योंकि अन्य राज्यों में एक ही दिन मतदान होगा। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद राज्य में चुनाव तो हम ही जीतेंगे।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बंगाल में चुनाव की तारीखें नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सुझाव के अनुसार घोषित की गईं हैं? उन्होंने इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने एक ही जिले में 2 या 3 राउंड में वोटिंग का फैसला लिया है। 
मुख्‍यमंत्री बनर्जी ने बांग्ला कार्ड खेलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई बंगाली ही राज करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस चुनाव के लिए अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकती। हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे। यदि आपको लगता है कि पश्चिम बंगाल को आप दबा लेंगे तो हम ऐसा नहीं होंने देंगे। हम भगोड़े नहीं हैं बल्कि हम जमीनी लोग हैं।
 
ये भी पढ़ें
उद्योगपति ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 10 करोड़ दान किए, मुंडन भी कराया