शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Announcement of assembly election dates in 5 states
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (18:11 IST)

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, चुनाव परिणाम 2 मई को

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, चुनाव परिणाम 2 मई को - Announcement of assembly election dates in 5 states
नई दिल्ली। मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इनमें एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी शामिल है। बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। सभी राज्यों में चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित होंगे। 24 मई 2021 को तमिलनाडु में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पश्चिम बंगाल में 30 मई, असम में 31 मई और केरल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो रहा है। 

06:07 PM, 26th Feb


06:06 PM, 26th Feb


06:06 PM, 26th Feb


05:27 PM, 26th Feb
-पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। 
-बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान।
-बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान।
-बंगाल में तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को।
-बंगाल में चौथा चरण 10 अप्रैल को।
-बंगाल में पांचवां चरण 17 अप्रैल को। 
-बंगाल में छठा चरण 22 अप्रैल को। 
-बंगाल में सातवां चरण 26 अप्रैल को। 
-बंगाल में आठवां चरण 29 अप्रैल को। 

05:22 PM, 26th Feb
-सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे। 
-केरल में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। 
-तमिलनाडु में 6 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग।
-असम में तीन चरणों में मतदान होगा। 
-असम में पहला चरण 27 मार्च को। 
-केरल और तमिलनाडु में एक ही चरण में मतदान होगा। 

05:18 PM, 26th Feb
असम में 33 हजार मतदान केंद्र। 
तमि‍लनाडु में 66 हजार मतदान केंद्र।
सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फलोर पर होंगे।
सभी संवेदनशील सीटों पर सीआरपीएफ की तैनाती। 
सभी संवेदनशील बूथों की वीडि‍योग्राफी होगी।
पांच राज्‍यों में कोरोना के नियम सख्‍ती से लागू होंगे।
परीक्षा और त्‍योहार वाले दिन चुनाव नहीं होगा।

05:16 PM, 26th Feb
-सभी पोलिंग स्टेशनों पर पीने के पानी, बिजली, वेटिंग एरिया, सैनिटाइजर, मास्क, सोप वाटर, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी। 
-जिन उम्मीदवारों के खिलाफ लंबित आपराधिक केस हैं, उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान 3 बार अखबारों में सूचना प्रकाशित करनी होगी। 
-पुडुचेरी में उम्मीदवारों को अधिकतम 22 लाख रुपए खर्च करने की इजाजत होगी। बाकी 4 राज्यों में 38 लाख रुपए की अधिकतम सीमा होगी।

05:06 PM, 26th Feb
-नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार के साथ केवल 2 लोग होंगे और वाहनों की संख्या भी 2 से अधिक नहीं होगी। 
-चुनाव के दौरान केन्द्रीय बल और राज्य के बल मिलकर काम करेंगे। 

05:01 PM, 26th Feb
-ऑनलाइन नामांकन की सुविधा होगी।
-डोर टू डोर में अधिकतम पांच लोग शामिल होंगे, रोड शो की इजाजत होगी
-सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होगा। 
-सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा होगी। 
-पश्चिम बंगाल में अजय नाईक पर्यवेक्षक होंगे।
-पुडुचेरी में मंजीत सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। 

05:01 PM, 26th Feb

-मुख्य चुनाव ने कहा- वोटिंग टाइम में एक घंटे का इजाफा किया गया है। 
-संवेदनशील बूथों की पहचान की जा चुकी है। इसको ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। एडवांस टीमें सभी 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पहुंच चुकी हैं। 
 

04:51 PM, 26th Feb

-5 राज्यों की 824 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान।
-कुल 18.6 लाख मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग। 
-मतदान कार्य में शामिल सभी अधिकारियों का टीकाकरण होगा। 
-चारों राज्यों में मतदान केन्द्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है। 
-पश्चिम बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 
-चुनाव आयोग ने कहा- हमने चुनाव वाले 5 राज्यों में राजनीतिक पार्टियों, चुनाव अधिकारियों से बात की। असम के बाद चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल का दौरा भी किया।

04:44 PM, 26th Feb

-पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होगा। वर्तमान में वहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी हैं। 
-इसके अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव होंगे। पुडुचेरी में हाल ही में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है। 

04:42 PM, 26th Feb
-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जून में राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव कराया। इसके बाद बिहार चुनाव की चुनौती थी, जिसमें करोड़ों मतदाता थे।
-उन्होंने कहा कि कई अधिकारी कोविड से पीड़ित हो गए थे, लेकिन उन्होंने ठीक होते ही फिर ड्यूटी जॉइन की।
-बिहार चुनाव में 57 फीसदी से अधिक मतदान हुआ, जो कि 2015 विधानसभा चुनाव से अधिक था। इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक थी। 
-चुनाव आयोग के कर्मचारी भी कोरोना वारियर।
-कोरोना के दौरान हमने भी बहुत कुछ सीखा।

04:38 PM, 26th Feb
-चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
-चुनाव के दौरान सबके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा। 
-आयोग ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया। 
ये भी पढ़ें
Jio का धमाका, 1999 में नया जियोफोन और 2 साल तक फ्री कॉलिंग