• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to chair 6th Governing Council meeting of NITI Aayog today
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (08:12 IST)

नीति आयोग की बैठक आज, ममता-अमरिंदर नहीं होंगे शामिल

PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की बैठक होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे।
 
बताया जा रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अस्वस्थ हैं और वे नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनके स्थान पर इस बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है।
 
नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पहली बार लद्दाख भी शामिल होगा।
 
नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई की छठी बैठक है।
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल में रिकॉर्ड तेजी के विरोध में आज मध्यप्रदेश बंद, महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस