उद्योगपति ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 10 करोड़ दान किए, मुंडन भी कराया
तिरुपति (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश में तिरुपति के समीप तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पास्को ग्रुप के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजय पास्सी ने शुक्रवार को 10 करोड़ रुपए का दान दिया। एक अधिकारी ने बताया कि दान देने से पूर्व पास्सी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर अपना मुंडन करवाया।
अधिकारी के अनुसार, पूजा-पाठ के बाद संजय और उनकी पत्नी ने टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी को 10 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।
उन्होंने बताया कि पास्सी ने इस धर्मस्थल का प्रबंधन संभालने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) से अनुरोध किया कि इसमें से नौ करोड़ रुपए मंदिर द्वारा संचालित श्री वेंकटेश्वर भक्ति टीवी चैनल में उपयोग किए जाएं, जबकि बाकी एक करोड़ रुपए श्री वेंकटेश्वर सर्वाश्रेय ट्रस्ट में दिए जाएं।
यह ट्रस्ट्र टीटीडी अनाथालय के वास्ते है और वह अनाथों एवं बेसहारों को मुफ्त शिक्षा, आवास आदि प्रदान करता है। (भाषा)