शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 20 Month Old Toddler Becomes Youngest Cadaver Donor, Saves Five Lives
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (07:34 IST)

पॉजिटिव स्टोरी : 20 माह की मासूम ने अंग दान कर 5 लोगों को दिया नया जीवन

पॉजिटिव स्टोरी : 20 माह की मासूम ने अंग दान कर 5 लोगों को दिया नया जीवन - 20 Month Old Toddler Becomes Youngest Cadaver Donor, Saves Five Lives
नई दिल्ली। दिल्ली में 20 माह की एक बच्ची ने 5 मरीजों को अंगदान कर उन्हें नया जीवन दिया है। पहली मंजिल से गिरने के बाद बच्ची को बचाया नहीं जा सका, लेकिन उसने कई लोगों को जीवनदान दिया। सर गंगाराम अस्पताल के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि बच्ची मरणोपरांत सबसे छोटी दानदाता बन गई है।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि बच्ची धनिष्ठा आठ जनवरी की शाम खेलते वक्त अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद बेहोश हो गई थी। उसे तत्काल सर गंगाराम अस्पताल लाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उससे बचाया नहीं जा सका और 11 जनवरी को उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया था, लेकिन उसके शरीर के बाकी अंग बहुत अच्छे से काम कर रहे थे।
 
इसमें कहा गया कि उसका हृदय, लीवर, दोनों गुर्दे और दोनों कॉर्निया अस्पताल में निकाले गए और उन्हें 5 मरीजों में प्रतिरोपित किया गया।
 
बच्ची के पिता आशीष कुमार ने कहा, 'अस्पताल में रहने के दौरान हमारी कई ऐसे मरीजों से मुलाकात हुई जिन्हें अंगों की बेहद जरूरत थी। हमने अपनी बच्ची को तो खो दिया लेकिन अब भी हमारी बच्ची एक तरह से जीवित है।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा, टीएमसी भी देगी करारा जवाब