शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 41 TMC MLA wants to join BJP in West Bengal
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (09:55 IST)

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा, टीएमसी भी देगी करारा जवाब

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में भाजपा, टीएमसी भी देगी करारा जवाब - 41 TMC MLA wants to join BJP in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 41 विधायक उसके खेमे में आना चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भगवा दल के सात सांसद उसके संपर्क में हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।
 
भाजपा महासचिव और बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को दावा किया कि उनके पास ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे ऐसे 41 विधायकों की सूची है जो पाला बदलकर भाजपा में आने के इच्छुक हैं।
 
उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि मेरे पास 41 ऐसे विधायकों की सूची है जो भाजपा में आना चाहते हैं। अगर मैं इन 41 विधायकों को भाजपा में ले लूं, तो वहां (बनर्जी की) सरकार गिर जाएगी। पर हम देख रहे हैं कि इनमें से किसे लेना है और किसे नहीं। विजयवर्गीय ने कहा कि हमने सोचा है कि अगर इनमें से किसी विधायक की छवि खराब है, तो हम उसे भाजपा में नहीं लेंगे।
 
वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता में दावा किया, 'बंगाल से भाजपा के सात लोकसभा सदस्य हमारे संपर्क में हैं। वे बहुत जल्द पार्टी में शामिल होंगे।' (भाषा)