‘फक्कड़ बाबा’ ने जब अयोध्या राम मंदिर के लिए दिया ‘1 करोड़’ दान तो सब रह गए हैरान!
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के देशभर से लोग दान दे रहे हैं। अपनी स्वेच्छा से जितना हो सके दानदाता मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में एक गुफा में रहने वाले बाबा ने जब मंदिर निर्माण के लिए एक करोड रुपए दान में देने के लिए चेक के साथ बैंक पहुंचे तो यह देखकर हर कोई हैरान था।
मीडिया में जब यह खबर आई तो बाबा देखते ही देखते छा गए। दरअसल, ऋषिकेश के 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने जब अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान किए तो सभी दंग रह गए। बाबा पिछले 60 सालों से गुफा में रह रहे हैं। स्वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्होंने यह रकम जुटाई है!
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब शंकर दास एक करोड़ का चेक लेकर पहुंचे। हालांकि जब उन्होंने उनका अकाउंट की जांच की तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है।
स्वामी शंकर दास ने मीडिया को बताया कि वह गुप्त दान करना चाहते थे, लेकिन दान की राशि जाहिर करने पर यह सोच कर सहमत हुए कि इससे मंदिर निर्माण के लिए औरों को प्रेरणा मिलेगी। स्वामी शंकर दास को स्थानीय लोग फक्कड़ बाबा कहते हैं, इन्हीं के दान-दक्षिणा से उनका जीवन चलता है।