गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gautam Gambhir donated Rs 1 crore for construction of Ram temple
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (18:14 IST)

गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 करोड़ रुपया चंदा

गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 करोड़ रुपया चंदा - Gautam Gambhir donated Rs 1 crore for construction of Ram temple
नई दिल्ली। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा दिया है। क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा कि यह राशि उन्होंने और उनके परिवार ने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जो सभी भारतीयों का सपना है।

पूर्वी दिल्ली से सांसद ने एक बयान में कहा, भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है। इसके लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से यह रकम एक छोटा सा योगदान है।

पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा ने पूरे शहर में चंदा एकत्र करने के लिए कूपन जारी किया है, जो 10 रुपए, 100 रुपए और 1000 रुपए का है। दिल्ली भाजपा महासचिव और अभियान के संयोजक कुलजीत चहल ने बताया कि इसका इस्तेमाल लोगों से चंदा एकत्र करने में किया जाएगा।(भाषा)