मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire broke out in the guru nanak dev hospital in amritsar punjab
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 मई 2022 (19:26 IST)

अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग, मची भगदड़

अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग, मची भगदड़ - fire broke out in the guru nanak dev hospital in amritsar punjab
पंजाब के अमृतसर स्थित सरकारी गुरु नानक देव अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकरी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
 
पुलिस ने बताया कि अस्पताल परिसर में ओपीडी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आग लगी और इसने हृदय रोग विभाग, एक्स रे और त्वचा रोग विभाग को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अस्पताल का संचालन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की देखरेख में होता है।
 
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव देवगन ने संवाददाताओं को बताया कि तेल का रिसाव होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी व उसके बाद धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि प्रभावित वार्ड के मरीजों को समय पर सुरक्षित निकाल लिया गया। देवगन ने कहा कि जान का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अस्पताल की अवसंरचना को क्षति पहुंची है।
 
पंजाब के लोक निर्माण और ऊर्जा विभाग के मंत्री हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग की इस घटना की गहन जांच कराई जाएगी।