गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 11 nurses pregnant in 1 hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2022 (09:43 IST)

1 ही अस्पताल में काम करने वाली 11 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट

1 ही अस्पताल में काम करने वाली 11 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट - 11 nurses pregnant in 1 hospital
अमेरिका के मिसौरी में एक अस्पताल में काम करने वाली 11 नर्से एक साथ प्रेग्नेंट हो गई। इनमें से अधिकांश प्रसव विभाग में काम करती हैं।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, सभी महिलाएं इस साल बच्चों को जन्म देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सबसे पहला प्रसव अगले कुछ सप्ताह में हो सकता है।
 
लेबर और डिलीवरी नर्स केटी बेस्टजेन 20 जुलाई को मां बनने वाली हैं जबकि 27 साल की थेरेसी नवंबर के अंत में बच्चे को जन्म देंगी। 
 
इससे पहले भी 2019 में लेबर और डिलीवरी यूनिट में काम करने वाली 9 नर्सें साथ एक ही समय में गर्भवती हुई थीं। उस दौरान सभी नर्सों ने एक दूसरे की डिलीवरी के लिए वहीं रहने की योजना बनाई थी। 2018 में भी एंडरसन हॉस्पिटल में काम कर रही 8 महिलाएं एक साथ प्रेग्नेंट हुई थीं।
ये भी पढ़ें
मई में 40,399 लोग कोरोना से संक्रमित, 18,000 से कम हुए एक्टिव मरीज