7 साल का बच्चा बना पायलट, वीडियो हुआ वायरल
हवाई जहाज उड़ाना अपने आप में किसी एडवेंचर से कम नहीं है। लेकिन जब कोई 7 साल का बच्चा इसे उड़ाए तो हैरान होना लाजिमी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें 7 साल का एक बच्चा हवाई हजाज उड़ाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि उसके साथ एक प्रोफेशनल पायलट भी मौजूद है, लेकिन इसके साथ ही बच्चे की काबिलियत देखकर हर कोई दंग रह गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मिनी प्लेन में पायलट वाली सीटों पर 2 लोग बैठे नजर आ रहे हैं। एक शख्स तो उम्रदराज है, लेकिन दूसरा बच्चा है। आसमान में उड़ते हुए प्लेन को बच्चा किसी प्रोफेशनल पायलट की तरह ट्रीट करता है। उसे कंट्रोल रूम से बात करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में वह कभी हंसता हुआ नजर आता है तो कभी गुनगुनाते हुए। लैंडिंग के वक्त वो काफी खुश नजर आता है।