सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Case on salon manager for hair loss
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मई 2022 (16:57 IST)

अफसर की पत्नी के बाल सैलून वाले ने केमिकल लगाकर बिगाड़े, FIR

अफसर की पत्नी के बाल सैलून वाले ने केमिकल लगाकर बिगाड़े, FIR - Case on salon manager for hair loss
इंदौर। सैलून में बाल कटवाना महू में पदस्थ अफसर की पत्नी को खासा महंगा पड़ गया। अफसर की पत्नी ने सैलून मैनेजर युवती और 2 अन्य पर एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सैलून में केमिकल लगाने के बाद अफसर की पत्नी के बाल खराब हो गए।
 
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि 35 साल की अफसर की पत्नी शिकायत पर प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून की मैनेजर भावना तलरेजा, राजकुमार, शुभम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 
आरोप है कि सैलून में अफसर की पत्नी के बालों में जो केमिकल लगाया गया, उससे रिएक्शन हुआ और बाल खराब हो गए। पुलिस ने एफआईआर में अफसर की पत्नी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने की कार्रवाई की है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Modi @20: Dreams Meet Delivery: पीएम मोदी के सियासी सफर पर आई किताब, जिसे अमित शाह ने बताया ‘गीता’ के समान