शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. elephant womens day social media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2022 (19:40 IST)

हाथी देख बेकाबू हुई लड़की, महावत का कर दिया यह हाल, देखें वीडियो

हाथी देख बेकाबू हुई लड़की, महावत का कर दिया यह हाल, देखें वीडियो - elephant womens day social media
आज दुनियाभर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई मीम्स और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो ट्‍विटर पर वायरल हो रहा है। 
 
इसमें सड़क के बीच में एक हाथी खड़ा हुआ है। उस हाथी पर महावत चढ़ने की कोशिश करता है। इस बीच स्कूटी पर तेज रफ्तार से आ रही दो लड़कियां हाथी के पास खड़े आदमी से टकरा जाती हैं। हाथी को भी स्कूटी से टक्कर लगती है और वह दौड़ने लगता है। 
इस बीच ट्‍विटर पर यह सवाल भी उठाया गया है कि हाथी सड़क के बीच क्यों खड़ा हुआ है। तो लोगों ने जवाब दिया- लड़कियों के टकराने के लिए। 
 
देखा जाए तो गलती महावत की भी है जो रोड के बीच में खड़ा हुआ है। लड़कियां में अपनी रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर पाईं। हालांकि दोनों ने यातायात के नियमों को तोड़ा है और दोनों को खामियाजा भुगतना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
खारकीव से लौटी वैष्णवी ने कहा, एक पल को लगा था अब शायद ही भारत पहुंच पाएं...