• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP elections last battle to save democracy, Akhilesh raises questions on exit polls
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (22:39 IST)

यूपी चुनाव लोकतंत्र बचाने की आखिरी लड़ाई, अखिलेश ने उठाए एग्जिट पोल पर सवाल

यूपी चुनाव लोकतंत्र बचाने की आखिरी लड़ाई, अखिलेश ने उठाए एग्जिट पोल पर सवाल - UP elections last battle to save democracy, Akhilesh raises questions on exit polls
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए एग्जिट पोल के रुझान और 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने की आखिरी लड़ाई है। 
 
सपा मुखिया यादव ने कहा कि मतगणना में धांधली की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बहुत ही खतरे का समय है। जहां मतदान मशीन रखी गई हैं, वहां स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखें। यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तैयारी करनी पड़ेगी। तीन दिन तक बहुत सतर्क रहें।
Koo App
उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरेली में कचरे की गाड़ी में बक्से मिले हैं। वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई। बिना सुरक्षा के ईवीएम कहां जा रही थी। यादव ने कहा कि बनारस के डीएम बिना स्थानीय प्रत्याशियों को सूचना दिए ईवीएम लेकर जा रहे थे, इसके लिए डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?