सुष्मिता-शिल्पा-मलाइका-श्वेता-करिश्मा से लेकर उर्फी तक ने महिला दिवस पर इस तरह से कहा Happy Women’s Day  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  महिला दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं। सुष्मिता सेन, मलाइका अरोरा, श्वेता तिवारी, करिश्मा कपूर, उर्फी जावेद ने अपनी तरह से इस अंदाज में हैप्पी वूमंस डे कहा है। सभी ने फोटो अपलोड किए हैं और जोरदार कैप्शन लिखे हैं।