• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gangubai Kathiawadi on Netflix streaming date
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (16:35 IST)

गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर... अब करना होगा और इंतजार

गंगूबाई काठियावाड़ी नेटफ्लिक्स पर... अब करना होगा और इंतजार - Gangubai Kathiawadi on Netflix streaming date
आलिया भट्ट अभिनीत मूवी ‘गंगबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दस दिनों में 92.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और जल्दी ही सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी। गौरतलब है कि फिल्म में आलिया के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं है। इसलिए एक नायिका प्रधान फिल्म की यह कामयाबी उल्लेखनीय है। 
 
पिछले दिनों एक अघोषित नियम के तहत सिनेमाघर में ‍रिलीज होने के चार सप्ताह बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को स्ट्रीम किया जाता है। गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस लिहाज से इस मूवी को 25 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाना चाहिए, लेकिन खबर मिली है कि यह ‍फिल्म अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ‍नेटफ्लिक्स पर देखने को ‍मिलेगी। 
सूत्रों का कहना है कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि इस मूवी को बजाय एक, दो महीने बाद ओटीटी पर दिखाया जाना चाहिए और ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों ने यह बात मान ली है। जो इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक रूकना होगा। 
ये भी पढ़ें
चरमसुख Charmsukh में मां देवरानी बेटी जेठानी उल्लू एप पर: जिस्म की आग और हसरतों की तड़प