गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. कपिल शर्मा के शो का बॉयकॉट करने की बात, द कश्मीर फाइल्स की टीम को शो में बुलाने से किया इंकार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 मार्च 2022 (12:53 IST)

कपिल शर्मा के शो का बॉयकॉट करने की बात, द कश्मीर फाइल्स की टीम को शो में बुलाने से किया इंकार

The Kashmir Files team not invited in Kapil Sharma Show | कपिल शर्मा के शो का बॉयकॉट करने की बात, द कश्मीर फाइल्स की टीम को शो में बुलाने से किया इंकार
कपिल शर्मा के नाम पर ही ‘द कपिल शर्मा’ शो नहीं चलता है। इसमें फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं जिसके बूते पर भी इस शो को टीआरपी मिलती है। ये बात उस समय साबित हो गई जब इस शो से जुड़े लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी के प्रमोशन से इंकार कर दिया। 
 
गौरतलब है कि यह मूवी कश्मीरी पंडितों पर बनी है और इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 11 मार्च को यह मूवी सिनेमाघरों में आएगी। चूंकि कपिल का टीवी शो प्रमोशन का बड़ा प्लेटफॉर्म है इसलिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस शो के जरिये अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहते थे। 
विवेक अग्निहोत्री से ट्वीटर पर उनके एक फॉलोअर ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन कपिल शर्मा के शो में करना चाहिए। इस पर विवेक ने जवाब दिया कि मैं भी कपिल का फैन हूं, लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने हमें उनके शो में बुलाने से इंकार कर दिया क्योंकि हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है। बॉलीवुड में नॉन स्टार डायरेक्टर्स, राइटर्स और अच्छे एक्टर्स को कुछ भी नहीं समझा जाता है। 
विवेक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की आलोचना शुरू हो गई। कुछ का कहना है कि वह खान्स और करण जौहर की फिल्मों का प्रमोशन बार-बार करता है। कुछ ने उन्हें टीवी माफिया भी कहा है। कपिल शर्मा के शो के बहिष्कार की बात भी चल रही है। 
ये भी पढ़ें
तान्या होप साउथ से एक और एक्ट्रेस कर रही है बॉलीवुड आने की तैयारी