बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake tremors at many places in Uttarakhand
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2022 (13:05 IST)

उत्तराखंड में कई स्थानों पर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड में कई स्थानों पर भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग - Earthquake tremors at many places in Uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार सुबह कई स्थानों पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। इसका केंद्र टिहरी जिले में था। भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के कई हिस्सों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है और इसका केंद्र टिहरी जिले में था। भूकंप सुबह 8.33 बजे आया।

जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के अलावा कई अन्य स्थानों पर महसूस किए गए, जिनसे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 35 किलीमीटर दूर, 30.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश 78.60 पूर्वी देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में गत 2 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।(एजेंसियां) Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
11 साल में 2400 बेटियों का हुआ जन्‍म, अस्‍पताल ने नहीं लिया पैसा