रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in china, 65 dies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (10:56 IST)

भूकंप से दहला चीन, 65 लोगों की मौत

भूकंप से दहला चीन, 65 लोगों की मौत - earthquake in china, 65 dies
बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में आए शक्तिशाली भूकंप और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। भूकंप से ज्यादा नुकसान मोक्शी शहर में हुआ है। यहां 37 लागों की मौत हुई है। मोक्शी से 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
 
चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद से 16 अन्य लोग लापता हैं। भूकंप से चेंगदू की प्रांतीय राजधानी में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रांतीय राजधानी के दो करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पाबंदियों में रह रहे हैं।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप से गार्जे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के मोक्शी शहर में इमारतें क्षतिग्रत हो गई हैं और बिजली आपूर्ति ठप है। वहां 37 लागों की मौत हुई है। वहां से 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उनके रहने के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं।
 
शिमियान काउंटी में भूकंप से 28 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 248 लोग घायल हुए हैं जिनमें से ज्यादातर लोग मोक्शी से हैं। मृतकों में तीन हेलुओगोऊ सीनिक एरिया के कर्मचारी थे।
 
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि भूकंप के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों से पत्थर और मिट्टी गिर रही है, जिससे मकानों को नुकसान पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें
बारिश से बदहाल बेंगलुरु, लोग भड़के, कहा- पूरा शहर वाटर पार्क बन गया, धन्यवाद महानगर पालिका...