मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast outside russian embassy in kabul, 20 dies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (07:25 IST)

काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, 2 राजनयिकों समेत 20 की मौत

काबुल में रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला, 2 राजनयिकों समेत 20 की मौत - blast outside russian embassy in kabul, 20 dies
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर सोमवार को हुए एक आत्मघाती हमले में दूतावास के दो कर्मचारियों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। कुख्यात आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती और विदेश मंत्रालय के अनुसार, विस्फोट दूतावास के कांसुलर सेक्शन के प्रवेश द्वार पर उस समय हुआ, जब एक रूसी राजनयिक वीजा के लिए बाहर कतार में खड़े लोगों के नाम पुकारने के लिए निकल कर आए।
 
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने दूतावास के प्रवेश द्वार पर खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया।
 
हालांकि, सोमवार का हमला, तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद काबुल में किसी विदेशी राजनयिक मिशन को निशाना बनाने वाली पहली घटना है। इन हमलों में लगातार तालिबान की स्थिति या अल्पसंख्यक समूहों, विशेष रूप से शियाओं की मस्जिदों को निशाना बनाया है।
 
आम तौर पर उन्हें अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी पर दोषी ठहराया गया है, जो तालिबान का विरोध करता है और शियाओं से नफरत करता है। हालांकि, 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से मिलेगी बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, 7 समझौतों पर लगेगी मुहर