• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Journalist stabbed to death in Las Vegas
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (14:34 IST)

लास वेगास में पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस संदिग्ध की तलाश में

Crime
लास वेगास। अमेरिका में लास वेगास के एक खोजी पत्रकार की उसके घर के बाहर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है। 'लास वेगास रिव्यू जर्नल' ने खबर दी है कि सूचना मिलने के बाद लास वेगास के मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें पत्रकार जेफ जर्मन (69) शनिवार सुबह 10.30 बजे मृत मिले।
 
जर्मन के शव पर चाकू घोंपे जाने के निशान थे। क्लार्क काउंटी के मृत्यु की वजह की जांच करने वाले अधिकारी के दफ्तर ने बताया कि जर्मन को कई बार चाकू घोंपा गया जिससे उनकी मौत हुई है। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि जर्मन का किसी शख्स के साथ झगड़ा हुआ था जिस वजह से उन पर चाकू से हमला किया गया।
 
लास वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता कैप्टन डोरी कोरेन प्रेस वार्ता में बताया कि हमारा मानना है कि झगड़ा उनके घर के बाहर हुआ। हमारे हाथ कुछ सुराग लगे हैं और हम संदिग्ध की तलाश में हैं। 'लास वेगास रिव्यू जर्नल' के कार्यकारी संपादक ग्लेन कूक ने कहा कि जर्मन ने अखबार के अधिकारियों को अपनी सुरक्षा को खतरे के बारे में कोई आशंका व्यक्त नहीं की थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जांच में बाधा डाल रही झारखंड सरकार : एनसीपीसीआर प्रमुख