शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sonali phogat sudhir sangwan goa police
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (18:44 IST)

सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान ने कबूला अपना जुर्म, कहा- नहीं थी कोई शूटिंग, मैंने ही हत्या की

Sonali Phogat
सोनाली फोगाट हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। खबरों की मानें तो सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि गोवा पुलिस ने इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पुलिस के एक सूत्र के हवाले से यह खबर सामने आई है। पुलिस रिमांड में सुधीर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सुधीर ने पुलिस को बताया कि गोवा ले आना उसकी मर्डर प्लानिंग का ही एक हिस्सा था। एक साजिश के तहत उसने सोनाली की हत्या की है।
सुधीर सांगवान ने सोनाली के मर्डर की प्लानिंग समेत कई बड़े खुलासे किए हैं। खबरों के मुताबिक सुधीर साजिश के तहत सोनाली को गुरुग्राम से गोवा लाया था। गोवा में शूटिंग की कोई योजना नहीं थी। सोनाली की हत्या की साजिश बहुत पहले ही रच ली गई थी। गोवा पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ पुख्ता सबूत जुटाए हैं, जो सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं। 
 
गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने के आदेश दिए हैं। 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का जबकि इन दोनों के साथ ही रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ NDPS एक्ट का मामला दर्ज करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के मिसिसिपी में Walmart स्टोर पर प्लैन क्रैश कराने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस (Video)