गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Towards CBI probe in Sonali murder case
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2022 (23:02 IST)

सोनाली हत्याकांड CBI जांच की ओर, हरियाणा ने गोवा को लिखी चिट्‌ठी

सोनाली हत्याकांड CBI जांच की ओर, हरियाणा ने गोवा को लिखी चिट्‌ठी - Towards CBI probe in Sonali murder case
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है।
 
सोनाली के परिजनों ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की थी और पूरे प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसी से तहकीकात कराने की मांग की थी। खट्टर ने भी दिवंगत नेता के परिवार को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार इस मामले में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी। विज ने बताया कि फोगाट के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इस हत्याकांड में कुछ 'बड़े नाम' भी शामिल हो सकते हैं।
 
भाजपा नेता एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में पिछले सप्ताह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। विज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।
 
उन्होंने कहा कि परिवार के पत्र के आधार पर राज्य सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री को मौत के प्रकरण की तहकीकात केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने के लिए लिखा है ताकि मामले में सभी तथ्य सामने आ सकें। मंत्री ने कहा कि जब भी गोवा पुलिस हरियाणा आने का निर्णय करती है, प्रदेश पुलिस उनके साथ पूरा सहयोग करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पाइसजेट के प्लेन का टायर फटा, दिल्ली से आई फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग